Sunday, April 28, 2024

कौन है जुबैर जिसकी गिरफ्तारी से सोशल मीडिया पर मचा है बवाल

Must Read

 दिल्ली पुलिस ने ALT न्यूज के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर (Mohd Zubair) को गिरफ्तार किया है… पुलिस ने उन पर आईपीसी की धारा 153/295 के तहत केस दर्ज किया है… जुबैर को सोमवार को दुश्मनी व नफरत को बढ़ावा देने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में गिरफ्तार किया है… दिल्ली पुलिस ने जुबैर के खिलाफ आईपीसी की धारा 153/295 के तहत केस दर्ज किया है…

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की IFSO यूनिट ने जुबैर के खिलाफ सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक अशांति फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है… पुलिस के मुताबिक, जुबैर के खिलाफ 27 जून को ट्विटर के जरिए एक शिकायत मिली थी, जिसमें जुबैर के एक ट्वीट का जिक्र किया गया था… पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 153ए और 295ए के तहत केस दर्ज कर आज जुबैर को पूछताछ के लिए बुलाया था…

जुबैर को गिरफ्तार कर ले जाती दिल्ली पुलिस

स्पेशल सेल का दावा है कि जुबैर के खिलाफ पर्याप्त सबूत होने के बाद उसे इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है… दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक एक ट्विटर हैंडल हनुमान भक्त @balajikijaiin की एक पोस्ट के आधार पर दर्ज किया गया है, जहां उसने “2014 से पहले: हनीमून होटल” और “2014 के बाद: हनुमान होटल” पोस्ट के संबंध में मोहम्मद जुबैर के नाम से एक अन्य ट्विटर हैंडल के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया था।

पुलिस ने बताया कि एक विशेष धार्मिक समुदाय के खिलाफ तस्वीर और भड़काऊ बयान वाली मोहम्मद जुबैर ने ये पोस्ट जानबूझकर की…  जो लोगों के बीच नफरत को भड़काने के लिए पर्याप्त है, जुबैर की यह पोस्ट सार्वजनिक शांति बनाए रखने में मुश्किल पैदा कर सकती थी… पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसी पोस्ट के आधार पर जुबैर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

दिल्ली पुलिस ने कहा कि-

‘एक फोटो दिख रहा है जहां होटल के साइनबोर्ड ‘हनीमून होटल’ को बदलकर ‘हनुमान होटल’ कर दिया गया है… हनुमान भक्त @balajikijaiin ने ट्वीट किया, “हमारे भगवान हनुमान जी को हनीमून से जोड़ना हिंदुओं का सीधा अपमान है क्योंकि वह ब्रह्मचारी हैं। कृपया इस आदमी के खिलाफ कार्रवाई करें”…’

इसी फोटो और ट्वीट की शिकायत पर गिरफ्तार हुआ जुबैर

दूसरी ओर सोशल मीडिया पर इस बात की भी चर्चा है कि मोहम्मद जुबैर के खिलाफ ये कार्रवाई पैगंबर मोहम्मद विवाद में नुपूर शर्मा के वीडियो वायरल करने के मामले में हुई है… अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस को एक ट्विटर हैंडल से अलर्ट किया गया था कि मोहम्मद जुबैर ने पहले आपत्तिजनक ट्वीट किया था और उनके फॉलोवर्स / सोशल मीडिया संस्थाओं ने उन नफरत फैलाने वाली बहसों की कड़ी को आगे बढ़ाया तो उनकी जांच की गई और जुबैर की भूमिका को आपत्तिजनक पाया गया…

साथ ही साथ दिल्ली पुलिस ने यह भी कहा कि पूछताछ के दौरान जुबैर लगातार सवालों से बचने की कोशिश करता रहा और न तो जांच के लिए जरूरी तकनीकी उपकरण मुहैया कराए और ना ही जांच में सहयोग किया। इतना ही नहीं, जांच के दौरान जुबैर का आचरण भी संदिग्ध पाया गया। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में साजिश को उजागर करने के लिए उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि मामले में आगे की जांच के लिए जुबैर की पुलिस रिमांड मांगने के लिए पटियाला हाउस कोर्ट में ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जा रहा है।

वहीं अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर ये जुबैर है कौन जिसकी गिरफ्तारी को कुछ सही ठहरा रहे हैं तो कुछ इसके विरोध में #istandwithzubair लिख रहे हैं तो आपको बता दें कि मोहम्मद जुबैर डिजिटल न्यूज प्लेटफॉर्म अल्ट न्यूज के को फाउंडर हैं. आल्ट न्यूज में जुबैर के प्रोफाइल में प्रावदा मीडिया फाउनडेंशन का उन्हें डायरेक्टर और आल्ट न्यूज का मैनेजर बताया गया है. अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर जुबैर ने खुद को ऑल्ट न्यूज के को फाउंडर के अलावा न्यूज एनालिस्ट और फैक्ट चेकर बताया है. जुबैर का दावा है कि वह गलत, फेक और प्रोपगैंडा फैलाने वाली खबरों का फैक्ट चेक कर उसकी असलीयत बताते हैं.

ऑल्ट न्यूज भारत के लगभग सभी बड़े-छोटे मीडिया हाउस की खबरों को फैक्टचेक करता रहता है. उसने कई बड़े फेक न्यूज के खुलासे किए हैं. ऑल्ट न्यूज के इस काम की देश ओर विदेशों तक में तारीफ हुई है. कई अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों ने ऑल्ट न्यूज और उसमें काम करने वाले लोगों की तारीफ की है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मोहम्मद जुबैर की एक बड़ी फैन फलोइंग है. इंस्टाग्राम पर जुबैर के लगभग 26.3 हजार फॉलोअर्स हैं. वहीं ट्विटर प्रोफाइल में उनके 547.7 हजार फॉलोअर्स हैं. वहीं, इसी महीने हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ पोस्ट करने का आरोप लगने के बाद जुबैर ने कथित तौर पर अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट कर दिया था.

बता दें कि भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा और निष्कासित नेता नवीन कुमार जिंदल की ओर से पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित विवादास्पद टिप्पणी को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे, इसके साथ ही कुछ जगहों पर हिंसा भड़क गई थी। कथित तौर पर इन प्रदर्शनों को भी ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर द्वारा ही हवा दी गई थी…
लोगों में चर्चा ये भी चल रही है कि ये सब बीजेपी का करा कराया है क्योंकि जुबैर ने उनकी प्रवक्ता नूपुर शर्मा की क्लिप पोस्ट कर दी थी….
वहीं कुछ मुस्लिम बताकर देशविरोधी गतिविधियों में शामिल होने की बात कह रहे हैं… हालांकि अब ये तो कोर्ट ही तय करेगा कि आरोपी जुबैर अपराधी है या नहीं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

Lal Singh Chaddha: आमिर को अपनी फिल्म बचाने के लिए शाहरुख से सीखने की जरूरत है…

आज हर जगह आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को बॉयकाट करने की बात कही जा रही हैं...

More Articles Like This