Saturday, April 27, 2024

Atrangi Re movie review: अतरंगी रे सिर्फ और सिर्फ प्यार को समझने के लिए देखी जानी चाहिए…

Must Read

Atrangi Re movie review: AtrangiRe देखने से पहले फेसबुक पर दो लोगों के रिव्यु पढ़े…एक ने फिल्म को बिल्कुल वकवास बताया और दूसरे ने शानदार बताया…अब दोनों लोग अच्छा लिखते हैं और अब तक जितनी भी फिल्मों के बारे में उन्होंने देखकर लिखा है फिल्म देखकर वैसा ही लगा था लेकिन इस बार दोनों की एकदम जुदा राय ने कन्फ्यूज कर दिया…फिर सोचा अब दोनों की राय को ध्यान में रखकर अपनी नजर से देखते हैं और फिर फिल्म देखनी शुरू की।

Atrangi Re movie review
Atrangi Re movie review

शुरू से ही रहमान साहब के संगीत ने बांध लिया वैसे इस फिल्म का इंतजार सिर्फ दो नामों की वजह से था पहला A R Rahman और दूसरा Anand L Rai की वजह से और यहां दोनों ने निराश नहीं किया दरअसल ये फिल्म उन लोगों को वकवास लग रही है जो फिल्म में लॉजिक खोज रहे हैं जबकि इस फिल्म में आपको जो मिलेगा वो सिर्फ प्यार मिलेगा…सीधा,सादा और सरल जो कि प्यार की मूल भावना है ही…थोड़ा सा उलझा हुआ, बहुत सारा झमेला लिया हुआ और पागलपन से भरा…

Atrangi Re movie review
Atrangi Re movie review

एक और सीन है जिसमें Dhanush, Sara Ali Khan से कहते हैं कि साजिद ठीक है जाकर मिल लो तब अनायास ही मुंह से निकला…”पागल है” लेकिन अगले ही पल समझ आ गया कि यही तो प्यार है सीधासा, सच्चा सा. मुझे लगता आनंद एल राय की जीरो फ्लॉप होने की भी यही वजह है कि लोगों ने उसमें भी लॉजिक तलाश किया जबकि उसमें भी प्यार की इंतहा दिखाई गई थी और फिल्म का पहला हाफ तो बड़ा ही एंटरटेनिंग था लेकिन फिर भी फिल्म नहीं चली।इस फिल्म के साथ भी ऐसा ही हो रहा है लोग लॉजिक तलाश कर रहे हैं जबकि फिल्म में सिर्फ प्यार दिखाने की कोशिश की है और वैसे भी प्यार में कोई लॉजिक-वॉजिक होता भी है भला…?

https://youtu.be/AJelVOCfuBM

You Can also Read it:

https://sunnicenews.com/now-we-need-to-focus-on-the-new-generation-because/

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

Lal Singh Chaddha: आमिर को अपनी फिल्म बचाने के लिए शाहरुख से सीखने की जरूरत है…

आज हर जगह आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को बॉयकाट करने की बात कही जा रही हैं...

More Articles Like This