Monday, May 13, 2024

शादी करने से पहले सभी को ये 3 सवाल खुद से जरूर पूछने चाहिए

Must Read

दो लोग आपस में प्यार करते थे उनकी मुहब्बत के चर्चे दूर-दूर तक हुआ करते थे दोनों ने शादी कर ली फिर उनका असलियत से सामना हुआ पहले बहसें हुई फिर बात हाथापाई तक पहुंची दोनों महीनों तक दुख और दर्द से ऊबर नहीं पाए फिर वही कोर्ट कचहरी एक दूसरे पर बड़े बड़े आरोप और रिश्ता खत्म…फिर उनमें से किसी एक ने शादी करके फिर से जिंदगी शुरू कर ली और एक अवसाद में चला गया…
ये ज्यादातर रिश्तों का सच है…इस सबसे बचा जा सकता है बस किसी से भी प्यार करने से पहले या किसी रिश्ते में बंधने से पहले हमें सिर्फ तीन सवाल खुद से पूछने चाहिए
पहला क्या हम खुद से प्यार करते हैं?
क्या हमारे अंदर आत्मसम्मान है?
आखिरी और सबसे जरूरी क्या हम संवेदनशील इंसान हैं क्या हम बेहतर इंसान बनने की कोशिश भी कर रहे हैं?

अगर हमें खुद से प्यार होगा तो हम अपने बारे में सोचेंगे शरीर से और मन से स्वस्थ रहेंगे अगर हमें किसी से धोखा भी मिलता है या रिश्ता टूटता है तो हम खुद को या दूसरे को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे…क्योंकि हमें खुद से प्यार होगा हम अपनी जिदंगी और सपने फिर से जीने की कोशिश करेंगे…
अगर हमारे अंदर आत्मसम्मान होगा तो हम बिना बात के ना किसी के सामने झुकेंगे और ना ही सामने वाले को अपने आगे झुकने पर मजबूर करेंगे हम ना गाली सुनना पसंद करेंगे और ना देना ना मारपीट करेंगे ना सहेंगे
तीसरा जो सबसे जरूरी भी है कि अगर हम अच्छे इंसान होंगे या संवेदनशील होंगे तो हम रिश्ता नहीं रहने पर भी किसी का नुकसान नहीं चाहेंगे…जैसे कुछ लोग जब तक प्यार में होते हैं तो सबकुछ लुटा देते हैं अपना आत्मसम्मान भी और जब प्यार में नहीं होते तो सबकुछ लूट लेते हैं दूसरे का आत्मसम्मान भी…और अगर ऐसा है तो आपको प्यार कभी हुआ ही नहीं…क्योंकि प्यार तो आपको बेहतर इंसान बनाता है संवेदनशील बनाता है आप प्यार में हैं तो किसी को नुकसान पहुंचा ही नहीं सकते सोच भी नहीं सकते…इसलिए प्यार करने से पहले बेहतर इंसान बनने की कोशिश कीजिए…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

Lal Singh Chaddha: आमिर को अपनी फिल्म बचाने के लिए शाहरुख से सीखने की जरूरत है…

आज हर जगह आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को बॉयकाट करने की बात कही जा रही हैं...

More Articles Like This