Sunday, May 12, 2024

बच्चों को खिलौने में बंदूक देने से पहले सोचें आप उन्हें क्या बनाना चाहते हैं?

Must Read

एक सवाल बहुत समय से मन में था…कि हम घर में बच्चों को खासकर लड़कों को खिलौने के रूप में बंदूक क्यों देते हैं? लड़कियों को हम खेलने के लिए डॉल देते हैं डॉक्टर की किट देते हैं कि चलो बड़े होकर वो यही बन जाए तो फिर लड़कों को खेलने के लिए गन क्या सोचकर देते हैं? हम उन्हें क्या बनाना चाहते हैं?


हमें भी बचपन में यही खिलौने में बंदूकें मिली हैं खेलने के लिए…कुछ साल पहले तक बंदूक चलाने का बहुत शौक था अक्सर सोचते थे पहली बार बंदूक हाथ में मिलेगी तो ऐसे चलाएंगे वैसे चलाएंगे उसके साथ फोटो खिंचवाते थे फिर जब हाथ में कलम आई लिखना पढ़ना शुरू किया तो बंदूक चलाना तो दूर उसे छूने का भी मन नहीं करता लेकिन जिनके हाथ में कलम नहीं आई उनका क्या?


इसलिए मैंने तो सोच लिया है कि चाहे अपने बच्चे हों या दूसरे बच्चे हों किसी को भी कभी गिफ्ट में बंदूकनुमा कोई खिलौना नहीं देना है… आप भी सोच लीजिए…क्योंकि आज ही अमेरिका में एक बच्चे ने गन से पहले अपनी दादी को मारा और फिर स्कूल जाकर इन 20 बच्चों को मार दिया जो नीचे तस्वीर में खिलखिला रहे हैं…

You can also read this:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

Lal Singh Chaddha: आमिर को अपनी फिल्म बचाने के लिए शाहरुख से सीखने की जरूरत है…

आज हर जगह आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को बॉयकाट करने की बात कही जा रही हैं...

More Articles Like This