Thursday, May 9, 2024

Dengu मच्छर को खत्म करेंगे लैब में तैयार ये ‘अच्छे मच्छर’, ट्रायल में कामयाब रहा तरीका

Must Read

डेंगू हम सभी के लिए बहुत बड़ी समस्या है…हर साल हजारों लोग इस बीमारी की चपेट में आते हैं और कई लोगों की मौत हो जाती है…लेकिन अब डेंगू को खत्म करने के लिए वैज्ञानिकों ने एक नया तरीका निकाला है…जिसमें दावा किया जा रहा है कि कुछ मच्छर डेंगू फैलाने वाले मच्छरों को खत्म कर देंगे…

लंबे समय से डेंगू की बीमारी हम सभी के बीच है…डेंगू को काफी गंभीर माना जाता है क्योंकि यह कम समय में शरीर को नुकसान पहुंचाने का काम करता है…डेंगू मच्छरों के काटने से होता है…जिसके बाद तुरंत इलाज की जरूरत होती है…लेकिन अब डेंगू मच्छरों को ही खत्म करने का तरीका वैज्ञानिकों ने निकाल लिया है…जी हां, इंडोनेशिया के वैज्ञानिकों ने लैब में ऐसे मच्छर विकसित किए हैं, जो डेंगू फैलाने वाले मच्छरों को खत्म करेंगे…लैब में तैयार हुए मच्छरों को वैज्ञानिकों ने ‘अच्छे मच्छर’ का नाम दिया है…दावा किया गया है कि अगर ये मच्छर किसी भी इंसान को काटते हैं तो उन्हें डेंगू नहीं होगा…इसके लिए वैज्ञानिकों ने मच्छरों की एक खास प्रजाति को चुना है…इन मच्छरों में एक खास बैक्टीरिया पाया जाता है जिसका नाम है वोलबाचिया…जो डेंगू वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने का काम करता है…

बताया जा रहा है कि डेंगू को खत्म करने के लिए एक प्रोग्राम चलाया जाएगा…जिसमें लैब में तैयार किए गए मच्छरों को उन जगहों में छोड़ा जाएगा जहां से डेंगू के मामले ज्यादा आते हों…

शोधकर्ताओं का कहना है कि इस तरीके से डेंगू के खतरे को कम किया जा सकता है…इस तरह पैदा होने वाले नए मच्छरों के जरिए डेंगू को रोका जा सकेगा। ये ब्रीडिंग के जरिए धीरे-धीरे अपनी तादात को बढ़ाएंगे और पुराने बीमारी फैलाने वाले मच्छरों की संख्या को कम करने का काम करेंगे…इसके लिए वर्ल्ड मॉसक्यूटो प्रोग्राम चलाया जा सकता है…आपको बता दें कि, ट्रायल में डेंगू के मामले 77 फीसदी तक घटे थे…  WHO के मुताबिक, पिछले कुछ दशकों में दुनियाभर में डेंगू के मामले बढ़े हैं। हर साल विश्व में करीब 40 करोड़ तक लोग डेंगू से संक्रमित होते हैं। वहीं, अगर देश की बात की जाए तो राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामले 1530 का आंकड़ा पार कर चुके हैं और साल 2020 में यहां डेंगू के कुल 1072 मामले ही सामने आए थे…यानी पिछले साल के मुताबिक डेंगू के मामले बढ़ें हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

Lal Singh Chaddha: आमिर को अपनी फिल्म बचाने के लिए शाहरुख से सीखने की जरूरत है…

आज हर जगह आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को बॉयकाट करने की बात कही जा रही हैं...

More Articles Like This